Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 8 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक होगी

रायपुर : (शिक्षक सीधी भर्ती 2023) में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की चतुर्थ चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 8 फरवरी दोपहर 12 बजे से 10 फरवरी संध्या 5 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in के माध्यम से प्रारंभ की जा रही है।

वहीं काउंसिलिंग में व्यापम की परीक्षा परिणाम के मुताबिक, शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in पर देखी जा सकती है। उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस काउंसिलिंग में कुल 1342 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

शालाओं के आबंटन के बाद अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आबंटित संभाग के कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, सरगुजा/बस्तर में किया जायेगा। अभ्यर्थी सभी आवश्यक दस्तावेज – मूल प्रमाण पत्र, अभिलेखों सहित निर्धारित समयावधि में कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। दस्तावेज सत्यापन तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों के लागिन आईडी तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पृथक से प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version