Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेज रफ्तार से कार घुसी दुकान में, एक व्यक्ति की मौत, चार हुए घायल, गुस्साए लोगों ने हातेज रफ्तार कार जा घुसी दुकान में, एक व्यक्ति की मौत, 4 हुए घायल, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे पर चक्काजाम, गाड़ी में किया तोड़फोड़

अभनपुर : गोबरा नवापारा नगर में दिन गुरुवार दोपहर के करीब 3 बजे नवापारा पुल के पास एक तीव्र गति से कार अनियंत्रित के कारण कपडे कि दुकान में जाकर घघुस गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में हंसराज कंसारी (40) की मौके पर ही मौत हो गई एवं चार लोग गंभीर रूप से घायल होगये हैं। इस घटना के पश्चात उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई।  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

 

 

जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में शिवम ठाकुर (18), नवाब खोखर (55), मेहबूब खोखर (45) और मो. शकील (45) घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले जाने लगी, तभी उग्र भीड़ ने क्रेन को रोककर कार में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-130 पर बिजली के खंभे से रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि, भीड़ ने एम्बुलेंस को रास्ता देकर इंसानियत का परिचय दिया गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ।

 

कार चालक संतोष साहू (कुंडेल निवासी) दुर्घटना के पश्चात मौके से भाग निकला और सीधे पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही SDM रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा टीआई जितेंद्र असैया, राखी CSP करण उके, अभनपुर TI अभिषेक चतुर्वेदी और राखी थाना TI अजीत राजपूत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों ने गौशाला चौक को संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की, क्योंकि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

दुर्घटना के वक्त दुकान में मौजूद घायल मेहबूब खोखर ने यह बताया कि कार बहुत तेज गति से पुल पार कर आई और अचानक नियंत्रित खोने के कारण दुकानों की ओर तेज़ी से बढ़ गई। देखते ही देखते हंसराज कंसारी उसकी चपेट में आ गए और अन्य चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version