Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

तेंदुआ खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार , दो फरार

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। दिनांक 18 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली की वन परिक्षेत्र तौरेंगा (बफर), सर्कल गाजीमुड़ा के अंतर्गत ग्राम कोचेंगा पेट्रोलिंग केम्प के नीचे कोचेंगा गाजीमुड़ा मार्ग के बीच में 1 नग तेन्दुआ खाल की खरीदी/बिक्री करने वाले हैं। सूचना मिलते ही एण्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे , जहां एक व्यक्ति बुध्दू राम पिता घांसीराम, जाति गोंड़, उम्र 47 वर्ष, ग्राम गाजीमुड़ा, थाना शोभा, तहसील मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) को 1 नग तेन्दुआ खाल के साथ पकड़ा गया , बताया जा रहा है कि मौके से उसके दो साथी फरार हो गये। बुध्दू राम पिता घांसीराम,जाति गोंड़ को मौके से पकड़कर विस्तृत पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय तौरेंगा, मुकाम मैनपुर लाया गया। इन सभी के विरुध्द वन अपराध पी.ओ.आर. क्रमांक-25/03 दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को पंजीबध्द कर आरोपी बुध्दू राम पिता घांसी राम को विवेचना अधिकारी गौरीशंकर भोई उप वनक्षेत्रपाल के द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को माननीनय न्यायायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी गरियाबंद के समक्ष पेश किया जायेगा।

विज्ञापन

इस कार्यवाही में एण्टी पोचिंग टीम उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के गोपाल कश्यप, सहायक संचालक उदंती, मैनपुर नोडल अधिकारी, चंद्रबली ध्रुव, उपवनक्षेत्रपाल प्रभारी अधिकारी, ओमप्रकाश राव वनरक्षक, चुरामन घृतलहरे, वनरक्षक, फलेश्वर दिवान वनरक्षक, राकेश सिन्हा वनरक्षक, विरेन्द्र ध्रुव वनरक्षक एवं परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत राकेश सिंह परिहार, प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी तौरंगा, नितेश कुमार सारथी वनपाल, तुकेश्वर यदु वनपाल, खिलेश कुमार यादव वनरक्षक, सुरज कुमार पात्र दे. वे.भो. उपस्थित रहे।
पूरी कार्यवाही सुधीर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी रायपुर छ.ग.), श्रीमती एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरूण जैन, उप निदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में की गई।

Exit mobile version