Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का एक दिवसीय बीजापुर प्रवास, किया सेन्ट्रल लाईब्रेरी का अवलोकन

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल , बीजापुर प्रवास

बीजापुर : केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक नई दिल्ली अपने एक दिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान नवनिर्मित सेन्ट्रल लाईब्रेरी का अवलोकन किया। उक्त भवन में लाईब्रेरी के अलावा कम्प्यूटर क्लासेस उच्च तकनीक के कम्प्यूटर वीआर सेट गेमिंग जोन सहित टेलिस्कोप एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों एवं बच्चों के मनोरंजन के साधन मौजूद हैं।⬇️शेष नीचे⬇️

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने लाईब्रेरी पहुंच कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से उनकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली जिससे एक छात्र ने नीट की तैयारी एवं एक छात्रा द्वारा सीजीपीएससी की तैयारी करने की जानकारी दी। लाईब्रेरी का सही उपयोग कर मेहनत और लगन से परिश्रम कर सफलता अर्जित करने के लिए मंत्री महोदया द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।⬇️शेष नीचे⬇️

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बताया सेन्ट्रल लाईब्रेरी को न्यू एज लर्निंग सेंटर के रूप में डेव्हलप किया जा रहा है। जहां पर विद्यार्थियों एवं सभी आयु वर्ग के लोगों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी जैसे वीआर सेट, अत्याधुनिक कम्प्यूटर, टेलीस्कोप, लेक्सा एवं विभिन्न प्रकार के माईन्ड गेम्स के माध्यम से लर्निंग को इंटरेक्टिव बनाया जा रहा है। जिसका लाभ जिले के विद्यार्थियों के साथ-साथ आम जन को भी हो रहा है।⬇️शेष नीचे⬇️

वही उक्त गतिविधियां करते हुए बच्चों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के समक्ष अपना-अपना अनुभव साझा किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव, डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version