Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

13 अक्टूबर को दुर्ग में होगा संत रामपाल महराज जी का एक दिवसीय सत्संग

रानीतराई : संत रामपाल के सानिध्य में एक विशाल सत्संग का आयोजन 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। आयोजन सतनामी भवन कसारीडीह में होगा। इस सत्संग के माध्यम से संत रामपाल द्वारा धार्मिक सत ग्रंथों के आधार पर साधना से अवगत कराया जाता है। आयोजकों ने बताया कि सत्य साधना और सद् मंत्रों के अभाव में मनुष्य को बुराइयां त्यागना बहुत ही दुष्कर प्रतीत होता है।

जब मनुष्य पूर्ण गुरु की शरण में जाकर सत साधना के मंत्रों की भक्ति करता है, तो उसमें सामाजिक बुराइयों और नशा इत्यादि के खिलाफ लड़ने की क्षमता बहुत अधिक प्रबल हो जाती है। संत रामपाल से नाम दीक्षा ग्रहण करके लाखों लोग सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज, नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को जड़ से मिटाने प्रयास ‘कर रहे हैं। इस आध्यात्मिक सत्संग में दुर्ग, भिलाई सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।

Exit mobile version