Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

टीका लगाने के बाद डेढ़ महीना के बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कोरबा : दो बेटियों के बाद हुए बेटे की खुशी ठीक से मना नहीं पाए। जीवनोपयोगी टीका लगाने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई। सदमे में आए परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे गए, जहां अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पीएम के लिए राजी हुए।

कोरबा शहर के रिसदी वार्ड क्र. 32 के निवासी दिलबोध और कांति बाई के डेढ़ माह के पुत्र हर्षित को तीसरा टीका लगवाने के लिए शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र ले गए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता रात्रे ने उसे टीका लगाया, जिसके कुछ देर बाद हर्षित को बुखार आ गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि यह टीका लगने के बाद हल्का बुखार आता है। लेकिन बुखार हल्का नहीं था बल्कि काफी तेज था।

और सुबह होते-होते हर्षित की मौत हो गई। परिजन हर्षित का शव कलेक्ट्रेट लाकर उसे गेट के समीप रख दिया और बस्ती वालों के साथ मिलकर जांच की मांग करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हर्षित को गलत अथवा एक्सपायर्ड टीका लगा दिया गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version