ग्राम निपानी में तीज मिलन पर्व पर रामभक्त परिवार ने किया करुभात का आयोजन ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
Cg24News-R :- ग्राम निपानी में तीज मिलन पर्व पर रामभक्त परिवार ने गांव के सरपंच राजेश ठाकुर के मार्गदर्शन में तीजहारिन बहनों के लिये करुभात का आयोजन किया, आयोजन में गांव के सभी तीजहारिन बहनों ने बहुत ही खुशी और उत्साह के साथ करुभात ग्रहण किया और हरितालिका व्रत का शुभारंभ किया और इस सुंदर आयोजन के लिए गांव के सरपंच और रामभक्त परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार का आयोजन गांव में प्रतिवर्ष होना चाहिए जिससे गांव में खुशियों का माहौल बना रहे हम सब बहने इस आयोजन से बहुत खुश हैं ।
आयोजन में रामभक्त परिवार के सभी सदस्य गौरव सिन्हा, राहुल रघुवंशी, ओम प्रकाश रघुवंशी, अजय साहू, मिलाप साहू, रवि साहू, बंशी रघुवंशी एवं गांव के गणमान्य नागरिक जितेन्द साहू, ऐश्वर्य ठाकुर, झूमक रघुवंशी, रमेश साहू, अशोक सिन्हा, लोकेश सिन्हा, लोकेश सिन्हा, विश्राम ठाकुर उपस्थित रहे।