बालोद : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने आतंकवाद और सभी प्रकार के हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की विशेष उपस्थिति में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों कोे शपथ दिलाई।
इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। अधिकारी-कर्मचारियों ने मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलाव अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।