लाटापारा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए सूरज प्रधान की रिपोर्ट
देवभोग/सूरज प्रधान : गरियाबंद जिला के देवभोग ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लाटापारा मै छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के योजना अनुसार राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथियो का आगमन एवम् इस कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता किया गया, कबड्डी, खो-खो ,कुर्सी दौड़ , फुगड़ी ,गिल्ली डंडा, आदि खेलों का आयोजन हुआ।
अखिलेश बघेल ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस सरकार का आभार प्रकट करते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति को बढ़ावा दिया है अब हर गांव में राजीव गांधी युवा मितान क्लब योजना अनुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर व्यक्ति हिस्सा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल कूद का कार्यक्रम ग्राम पंचायत लाटापारा मे 24 / 7 / 23 दिन सोमवार को किया गयाजिसमे शामिल हुये ग्राम पंचायत लाटापारा के सरपंच योगेन्द्र यादव ,जी इस खेल का शुरुआत फीता काट के किया गया साथ सचिव नेहरू सोनी जिसमे शामिल हुये ग्राम पंचायत लाटापारा के सरपंच योगेन्द्र यादव ,जी इस खेल का शुरुआत फीता काट के किया गया साथ सचिव नेहरू सोनि, रोजगार सायक सचिव योगेश बघेल , विजय अन्डील, जोजन यदाव, खरत राम बघेल ,वशिष्ठ यादव ,मीरा साहु, टीचर के मदद के बिना यह कार्यक्रम पुरा नही हो पाता/ साथ ही निरीक्षण में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की उपस्थित रही एवम् खेल प्रभारी दुर्गेश तांडिल भी साथ रहे।