Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सुशासन दिवस पर कर्त्तव्यनिष्ठ का लिया गया शपथ’शपथ के साथ जीवन में अमल करें-विधायक राजवाड़े’

सुशासन दिवस पर कर्त्तव्यनिष्ठ का लिया गया शपथ’शपथ के साथ जीवन में अमल करें-विधायक राजवाड़े

 

कोरिया 25 दिसम्बर 2023/ आज जिले के गांव, कस्बे व शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मदिन के अवसर पर बनाये गए अटल चौक में ग्रामीणों द्वारा अटल जी की तस्वीर में पुष्पांजलि दी गई। साथ ही बड़ी सँख्या में आज शासकीय-अशासकीय परिसरों को साफ-सफाई किया गया व कचरा साफ किया गया।विदित हो पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन था, जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। बैकुंठपुर के लोकप्रिय विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े की उपस्थित में जनसमूह को सुशासन शपथ दिलाया गया।सुशासन के अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने शपथ लेते हुए कहा-मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्च्तम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा।इस अवसर पर कोरिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगर पालिका बैकुंठपुर अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती वन्दना राजवाड़े, जनपद सदस्य सौभाग्यवती सिंह, अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, सरपंच श्रीमती आनन्दी सोनपाकर एवं बड़ी सँख्या में किसान, ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version