Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सरपंच की तानाशाही से त्रस्त दो भाइयों ने लगाई गुहार , जान -माल की रक्षा कीजिये साहब …..

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। जिले की देवभोग तहसील अंतर्गत ग्राम सितलीजोर के दो सगे भाइयों ने ग्राम सरपंच तथा सचिव से त्रस्त होकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वैसे ये तीन भाई है , आदिवासी परिवार है। तीनों ही सरपंच की तानाशाही से त्रस्त है। इनमें से दो भाइयों ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक महोदय से जान माल की सुरक्षा तथा सरपंच कुरुराज सोम तथा सचिव मनोज सोम पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

सुरेश ध्रुव तथा बलियार ध्रुव पिता धनेश्वर दोनों भाइयों ने बताया कि हम तीन भाई है, पूर्वजों की काबिज भूमि पर काश्तकारी करते आ रहे हैं। राजस्व के पुराने रिकार्ड में नाम दर्ज है, लगान का पुराना अभिलेख भी है। इसके अलावा वर्ष 2021 में ग्राम कोटवार द्वारा लिखित पंचनामें में भी खसरा न. 33 , 34 के कुछ भाग में कांटा का घेरा कर आवेदकों का कब्जा बताया गया है, जबकि खसरा न 36 में तालाब बताया गया है, बलियार तथा सुरेश के अनुसार उक्त 36 नम्बर की जमीन उनके ही पूर्वजों द्वारा तालाब के लिये दी गई थी।

ईन तीनों भाइयों के दावे से अलग नये राजस्व रिकार्ड में उक्त जमीन शासकीय भूमि दर्ज है। सुरेश तथा बलियार के अनुसार झूठा सीमांकन कर हमारी जमीन को शासकीय भूमि बताया गया है, अब इसी बात का फायदा उठाकर सरपंच द्वारा हमारे पूर्वजों की जमीन में गोदाम, रंगमंच, आंगनबाड़ी भवन बनवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य लोगों से भी उक्त जमीन पर कब्जा करवाया जा रहा है।
इस सबके लिये बार बार मीटिंग कर सार्वजनकि रूप से अपमानित किया जाता है। परिवार सहित गांव से भगाने व जान से मारने की धमकी दी जाती है।
इस मामले में सरपंच कुरुराज का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, किन्तु उसने काल रिसीव नही किया।

Exit mobile version