CG24NEWS-R :- छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से मन से जुड़ना चाहिये ! युवा समाज के माध्यम से देश की सेवा कर सकता है ! राष्ट्र एवं समाज के उत्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का महत्वपूर्ण स्थान है !नेतृत्व से लेकर स्वयं के व्यक्तित्व का विकास राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ही सम्भव है ।उपरोक्त विचार स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के बौद्धिक परिचर्चा में शासकीय चंदू लाल चंद्राकर महाविद्यालय, पाटन के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बी. एम. साहू ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर श्री चन्द्रशेखर देवांगन ने कहा कि कम संसाधन में श्रेष्ठ कार्य करना राष्ट्रीय सेवा योजना की पहचान है ! छात्रों को समाज सेवा को आत्मसात करना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना के बौद्धिक परिचर्चा में हिन्दी साहित्य समिति, पाटन के सचिव श्री भास्कर सावरणी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र एक लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें, जीवन में ईमानदारी को आत्मसात कर ले तो हर कार्य आसान हो जायेगा।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ! इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए ! शिविर में कु.भारती गायकवाड़ एवं टिकेश्वर पाटिल उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन अंजली लडवन ने किया तथा आभार प्रदर्शन दल नायिका कु.लक्ष्मी भुलेशवर ने किया ।
==@==
चन्दन गोस्वामी जन संपर्क प्रभारी