Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कलेक्टर जयवर्धन ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिया ३ अनुपस्थित प्रगणकों को नोटिस,

मोहला : कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का मोहला विकासखंड के ग्राम सोमाटोला, साल्हेटोला, आमाडुला, बोगाटोला, मांडिंग-पिडिंग, भुरसा, पाऊरखेड़ा, दनगढ़ और अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम सांगली, बिहरीकला, हिटागुटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सर्वे कार्य में अनुपस्थित पाये जाने पर ग्राम सोमाटोला के प्रगणक श्री ललित कुमार कोमा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा बाई, ग्राम सांगली के प्रगणक श्री धीरज कुमार वैष्णव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।…..शेष 👇👇👇




ग्राम सोमाटोला के प्रगणक दल क्रमांक 20 श्री ललित कुमार कोमा प्रधानपाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमाटोला ए श्रीमती पुष्पा बाई और ग्राम सांगली के प्रगणक दल क्रमांक 35 श्री धीरज कुमार वैष्णव शिक्षक को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में अनुपस्थित पाये जाने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अनुपस्थित प्रगणकों से दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समयावधि व संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं होेने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।…..शेष 👇👇👇

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आज जिले में किये जा रहे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्रों का अवलोकन किया तथा प्रगणकों को पूरी गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के लिए मकानों की नंबरिंग, सर्वे प्रक्रिया, पोर्टल में ऑनलाइन एन्ट्री एवं ऑफलाईन एन्ट्री इत्यादि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य उपस्थित थे।…..शेष 👇👇👇




उल्लेखनीय है कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में डाटाबेस जानकारी जैसे- परिवार के मुखिया की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है या नहीं, धान विक्रय का किसान पंजीयन क्रमांक, आधार नंबर, राशन कार्ड में परिवार की सूची, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार की भूमि की जानकारी, परिवार की वार्षिक आय, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घर कच्चे या पक्के मकान, परिवार के कितने सदस्यों ने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया, मोबाइल नंबर, उज्जवला गैस कनेक्शन, रोजगार की जानकारी जैसे- कृषि कार्य, स्वरोजगार, शासकीय नौकरी, निजी नौकरी, मजदूरी, बेरोजगारी इत्यादि का सर्वेक्षण किया जा रहा है। मानिटरिंग के लिए नियुक्त जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वेक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।

Exit mobile version