पाटन : रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का सफल आयोजन किया गया। ग्राम आमापेण्ड्री (तर्रा) जिसमे प्रथम 25/-हजार रुपया महुदा के खिलाड़ीयों को मिला वहीं दुसरा स्थान 11/-हजार रुपया खुरमुडा के खिलाड़ीयों को मिला और तिसरा स्थान बठेना के खिलाड़ीयों ने प्राप्त किया।
आमापेण्ड्री में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन, महुदा को मिला प्रथम स्थान
