*अखिल भारत हिंदू महासभा का 110वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन सम्राट पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने समस्त कार्यकर्ताओं को दी मंगलकामनाएं* 
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन सम्राट पूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को विश्वभर से महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। सभी ने आपके नेतृत्व और त्यागमयी सेवा के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। स्वामी जी ने सबको मंगलकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए संगठन की एकता और वैचारिक प्रतिबद्धता बनाए रखने का आह्वान किया।
स्वामी जी ने प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री अनुपम मिश्रा, संगठन मंत्री श्री राजकुमार सिंह, *दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कृष्ण पांडेय*, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा पांडेय, तमिलनाडु अध्यक्ष टी. बालासुब्रमण्यम, कर्नाटक अध्यक्ष श्री मनोज अलंगल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र सैनी, तथा संयोजक वीर जगविजय लोधी सहित सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्थापना दिवस को गरिमामय रूप से मनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस पावन अवसर पर देशभर के महासभा कार्यालयों में महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया, और स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में हिंदू महासभा के सिद्धांतों और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। कार्यकर्ताओं ने “जय हिंदू राष्ट्र” और “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ समारोह को ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण किया। वही उक्त आयोजन की जानकारी ब्रह्मऋषि बीके शर्मा हनुमान जी ने दिया।