Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

14 एकड़ भूमि पर बनेगा नया कलेक्ट्रेट भवन, शासन को भेजा प्रस्ताव

खैरागढ़ : जिला मुख्यालय में नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण शहर के पिपरिया वार्ड में स्थित अस्थाई बांस डिपो में होगा इसके लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। पिपरिया वार्ड स्थित अस्थाई बांस डिपो में 14 एकड़ जमीन पर कम्पोजिट जिला कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लगभग 25 करोड़ रू की स्वीकृति मिलेगी । बांस डिपो का संचालन फिलहाल 60 एकड़ से अधिक भूमि पर किया जा रहा है। इसमें से 14 एकड़ भूमि पर कम्पोजिट कलेक्ट्रेट भवन निर्माण किया जाएगा। भवन के अलावा यहाँ सभी प्रकार की सुविधाएं, विभागीय कार्यालय भी स्थापित किए जाएगें



महानगरो की तर्ज पर बनेगा कलेक्ट्रेट भवन

पिपरिया मे 14 एकड़ में बनने वाले प्रस्तावित कम्पोजिट कलेक्ट्रेट भवन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। बताया गया कि भवन मे सभी शासकीय विभागों के लिए कमरे, व्यवस्था सहित अन्य सुविधा समाहित रहेगी। रायपूर, दूर्ग राजनांदगांव कलेक्ट्रेट की तर्ज पर खैरागढ़ मे भी कलेक्ट्रेट का निर्माण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा यहाँ अन्य शासकीय भवनो, निवास का भी निर्माण भविष्य में किया जाएगा।



बेहतर पार्किंग, साज सज्जा, पर्यावरण के हिसाब से पौधारोपण, आने वाले लोगो के लिए बेहतर सुविधा, पर्याप्त मैदान, गार्डन भी निर्माण भी कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए पहले ही तैयारी कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। लेकिन इसमे आवश्यक सुधार, आमूलचूल बदलाव के निर्देश के साथ प्रस्ताव को वापस भेजा गया । इसमें नियमानुसार और मिले निर्देशों के अनुसार सुधार के बाद फिर से शासन द्वारा चाहे गए निर्धारित प्रस्ताव को सुधार के बाद शासन को भेजा गया है। अब इसकी स्वीकृति के बाद जिला मुख्यालय में जिला कार्यालय का कार्य भी जल्द प्रारंभ हो जाएगा ।

एकही जगह मिलेगी सभी सुविधाएं

पिपरिया में बनने वाले जिला कार्यालय भवन के साथ यहाँ जिला न्यायालय, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों का संचालन भी किया जाएगा। ताकि जिले भर से आने वाले हितग्राहियों और लोगो अलग अलग जगह भटकने की जरूरत नही पड़े । बताया गया कि जिला कार्यालय के लिए जगह चयन के दौरान शहर के पिपरिया स्थित बांस डिपो पहली पसंद बन गई । यहाँ लगभग 60 एकड़ भूमि पर अस्थाई बांस डिपो का संचालन पिछले 30 सालो से किया जा रहा है।



कलेक्ट्रेट भवन की स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया जल्द होने को उम्मीद है । इसके बाद बांस डिपो का एरिया कम किया जा सकता है अथवा बांस डिपो का निर्धारित मानको के आधार पर अन्य जगह शिप्ट किया जाएगा ।पिपरिया में कलेक्ट्रेट भवन परिसर के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। 14 एकड़ में इसका निर्माण कार्य किया जाना है । यहाँ कम्पोजिट बिल्डिंग में सभी विभागों की सुविधा जिले भर को मिलेगी ।

Exit mobile version