Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चाचा की हत्या, दोनों गिरफ्तार

रायगढ़ : तमनार के इंदिरा नगर में युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी है। पुलिस को मृतक के परिजन से जानकारी मिली थी, जिसके बाद बंद मकान में पहुंची पुलिस को खून से लथपथ शव मिला। हत्या का शक मृतक के भतीजे पर ही जताया था क्योंकि आखिर वक्त वह साथ था। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक और नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह वारदात 15 नवंबर रात की है, लेकिन हत्या का पता बुधवार शाम को चला।

हत्या का मामला दर्ज किया गया है । रायगढ़ सावित्री नगर निवासी रामकुमार दर्जी था। उसे शराब पीने की लत थी। तमनार के इंदिरा नगर में उसका घर था, तीन साल पहले उसने बेच दिया था। हालांकि उस पर फिलहाल रामकुमार का ही कब्जा था। बीते गुरुवार को रामकुमार पत्नी सरस्वती के साथ रिश्तेदार के घर भकुर्रा गए थे। रविवार को दोनों बस से लैलूंगा के मेढरमार आए। रामकुमार ने भतीजे के पास रुकने की बात कही और पत्नी को रायगढ़ भेज दिया। यहां भतीजे के साथ नाबालिग प्रेमिका को देखकर उसने दोनों को तमनार में रहने का प्रस्ताव दिया और तीनों साथ तमनार आए गए।

रामकुमार ने 15 नवंबर को नाबालिग के फोन से पत्नी को फोन कर हालचाल पूछा। दूसरे दिन एक परिचित ने बताया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। पत्नी ने फोन लगाया तो भतीजे पीतांबर (22 वर्ष) ने फोन उठाया। पत्नी को शक हुआ तो वह रायगढ़ से तमनार पहुंची। घर के अंदर झांककर देखा तो रामकुमार का लाश अंदर पड़ा हुआ था। सरस्वती ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि चाचा रामकुमार के साथ रात में उसने शराब पी। रामकुमार ने उसके 3 हजार रुपए चुराकर छिपा लिए। जिससे गुस्साए पीतांबर ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ हाथापाई की और डंडे से पीटा। आखिर में पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर वार किए, रामकुमार वहीं गिर पड़ा। उसे छोड़कर दोनों आरोपी भागने की मंशा से ताला बंद कर निकले।

Exit mobile version