बिलासपुर : पिरथीपुर गांव में गली के विवाद में महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मारपीट में उसका ढाई माह का गर्भपात हो गया। पिरथीपुर निवासी सबरा ने पुलिस को बताया कि वह गांव में ही करमू के घर पर दूध लेने के लिए गई हुई थी। दूध लेकर वह घर जा रही थी। तभी गली में ताजू, जयमल, मनीष, काला, शकीला व नजमा ने उसे रोक लिया।
सभी आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। और ताजू व नजमा ने उसे पीटा और उसके पेट पर लातें मारी। जिससे उसका ढाई माह का गर्भपात हो गया। बाद में आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महिला की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने केस दर्ज किया।