Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नक्सलियों ने यात्री बस और मोबाइल टाॅवर को किया आग के हवाले, दहशत में लोग

कांकेर : नक्सलियों ने कल रात जमकर उत्पात मचाया है । नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में यात्री बस को आग लगा दिया। यात्री., चालक, परिचालक को बस से नीचे उतार कर नक्सलियों ने बस में आग लगा दी। नक्सलियों ने मोबाइल फोन टॉवर में भी आग लगा दी। बीच बस्ती में बस को आग लगाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह बस हबीबा बस ट्रांसपोर्ट की बताई जा रही है। नक्सलियों ने मौके पर पोस्टर भी फेंके हैं।

पखांजुर क्षेत्र के ग्राम पीवी 45 में मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर नक्सलियों द्वारा पर्चे भी फेंके गए। मलांजकुंडुम के पास नक्सलियों ने पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। आसपास के 7 से अधिक गांव में बैनर पोस्टर भी फेंके गए हैं।  नक्सलियों ने पर्चे में नक्सली दर्शन पददा और जागेश सलाम को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया है और स्थानीय लोगों से इसके विरोध करने की अपील की गई है। वहीं 22 नवंबर आज उत्तर बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जिले में बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया है।

Exit mobile version