Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने की सीएम साय से मुलाकात, की विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आज सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। वही सीएम साय ने अपने X पर लिखा, मुख्यमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव @TawdeVinod से सौजन्य मुलाकात करने की बात कही।

आपको बतादें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग जिलों और राज्यों का दौरा कर रहें हैं। सीएम साय अलग-अलग जिलों में चुनावी संबोधित कर रहें है और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं।

इसी कड़ी में आज 2 मई को सीएम साय प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम साय तीनों जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम साय कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

Exit mobile version