पाटन : आगामी 01 मार्च को नगर में माँ कुलदेवी परमेश्वरी जी की जयंती बड़े ही धुमधान मनाने नगर देवांगन समाज का द्वारा देवांगन भवन में बैठक आयोजित किया गया. जिसमे देवांगन समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणो की उपस्थिति में समाज के लाडले युवा भाजपा नेता श्री योगेश निक्की भाले जी को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एवं..
