Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कपड़ा कारोबारी की हत्या, घर में बाइक के नीचे दबी थी लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान, जाँच में जुटी पुलिस

तखतपुर : कपड़ा कारोबारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई , कारोबारी की लाश घर में मोटरसाइकिल में दबी मिली है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस बारीकियों से हर एंगल पर जांच कर रही है। यह घटना बीती रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कपड़ा व्यवसायी रशिक लाल गुप्ता की पत्नी ने पंचायत में वार्ड पंच का चुनाव लड़ा था।  इस वारदात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं बताया जा रहा कि व्यवसायी रशिक गुप्ता शराब पीने का आदी था। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। आपको बता दे कि , यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलतरा का है।

वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि , यह मामला संदेहास्पद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version