Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

24 घंटे के अंदर सुलझाया हत्या का केस

कोण्डागांव : जिला अंतर्गत नहर पारा में मंगल राम पोयम का शव घर की सीढ़ियों पर पड़ा हुआ मिला था। प्रथम दृष्टया दुर्घटना को होना लग रहा था। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना का मुआयना करने एवं मृतक के पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि मृतक मंगल राम पोयम की हत्या सिर में किसी भारी हथियार से वार करने व गला घोटने से हुई है।

जिसे की दुर्घटना का रूप देने का प्रयास हत्यारे के द्वारा किया गया है… अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई। संदेह के आधार पर सागर यादव से पूछताछ किया गया। कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
और आगे सागर यादव बताया कि वह मृतक की पुत्री सीता पोयम का विगत 1 वर्षों से दोस्त है जिससे उसकी रोज बात होती थी बातचीत में सीता पोयम उसे बताती थी कि उसका पिता मंगल पोयम रोज शराब पीकर घर आता है और गंदी गंदी गालियां देता है

जिससे वह परेशान है। जब मृतक अपनी पुत्री को गालियां देता था तो उसकी पुत्री अपने घर से निकल कर अपने बहन के घर चली जाती थी। इस बात का फायदा उठा कर हत्या की रात को सागर यादव रात करीब 8- 9 बजे के बीच मंगल राम के घर आया और खाट पर सोए हुए मंगल राम के सिर में सब्बल मारकर एवं वायर से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी एवं अपराध छिपाने के लिए लाश को सीढ़ियों पर लेटा कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए कोंडागांव से प्रोनित दत्ता की रिपोर्ट

Exit mobile version