Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमलीपदर ग्रामीणों से रूबरू हुई mt एमटी पिंकी सिन्हा जाना हाल-चाल स्वास्थ्य स्वच्छता समिति बैठक हुई संपन्न

✍️ छत्तीसगढ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर पर मितानिन प्रशिक्षक पिंकी सिन्हा ने शासन से मिलने वाले योजना के बारे मितानिनों के साथ ग्रामीणों से मिलकर आ,बा,से मिलने वाला पोषण पूर्ण आहार 2 माह से बंद है सभी गर्भवती सभी शिशुवती को मिलने वाला रेडी टू ईट 2 माह से नहीं मिला है जिसमें कुपोषण बढ़ सकती है इसीलिए महिला बाल विकास अधिकारी को आवेदन भी लिखा गया है गरियाबंद में कुपोषण को मिटाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद भी कुपोषण के आंकड़े कछुआ चाल से खिसक रहे है

 

मैनपुर क्षेत्र के हालात तो ओर भी बदतर है किसी गांव में हितग्राहियो को रेडी टू इट पर्याप्त मात्रा में नही मिलने की शिकायत है तो कही पालकों द्वारा रेडी टू इट के समान को बेच देने की जानकारियां सामने आ रही है

जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी समस्याओं से वाकिफ है, समस्याओं के समाधान का दावा भी कर रहे है, मगर समाधान कबतक होगा इसका जवाब फिलहाल उनके पास नही है

इस स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम पर उपस्थित सभी गर्भवती शिशुवती निगरानी समिति सदस्य मितानिन ब्लॉक समन्वयक उपवंती यादव पिंकी सिन्हा संगीता पुष्पा जमुना हीरोइंद्री सभी ग्रामवासी उपस्थित थे

Exit mobile version