Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

स्वर्णकार समाज पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

भिलाई : स्वर्णकार समाज भिलाई नगर पारिवारिक मिलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज सोनी ने किया महासचिव गणेश कुमार सोनी अखिलेश वर्मा सचिव, मीना सोनी सहसचिव, एस सी वर्मा कोषाध्यक्ष, सांसद विजय बघेल जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

वहीं सांसद जी के हाथों समाज की पुस्तक का विमोचन हुआ, वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि स्वर्णकार समाज का 1983 में पंजियण हुआ तब से स्वर्णकार समाज सेवा के कार्य में समाज दिन रात लगा हुआ है समाज के नवनिर्माण में कैसे लगे रहे इसके लिए चिंतन मनन में लगे हुए रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं भी कुर्मी समाज का अध्यक्ष हूं पदाधिकारीयों को कोई वेतन नहीं मिलता लेकिन समाज की सेवा में तन मन से लगें हुए रहते हैं. कैसे हमारा समाज आगे बढ़े और समाज में एकजुटता बनी रहें

कार्यक्रम में एड्रोलाॅलजिस्ट एवं मेस हेल्थ स्पेशल हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें अनेकों लोगों ने इसका लाभ लिया इस अवसर पर घनश्याम सोनी, भगवान वर्मा, जे पी गुप्ता, मोहनलाल सोनी ,राजेन्द्र कुमार सोनी, विनोद कुमार शैल, एससी वर्मा, रजनीश सोनी ,पी एल स्वर्णकार, राधेश्याम सोनी, पंकज सोनी, आषुतोष सोनी, समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version