Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मुख्यमंत्री समल स्वास्थ्य योजना की बसों को हरी झंडी दिखाकर सांसद ने किया रवाना, घर पहुंच मिलेगी चेकअप और इलाज की सुविधा

*सांसद ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया निक्षय – निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान*       
*सुपेला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम, घर पहुंच मिलेगी चेकअप और इलाज की सुविधा* ..⬇️शेष नीचे⬇️

भिलाई: निक्षय – निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ने शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में किया गया। जहां सांसद ने हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री समल स्वास्थ्य योजना की दो बसों को रवाना किया। यह बस शहर के हर वार्डों में बारी-बारी से जाकर लोगो का चेकअप और इलाज करेगा। इन बसों में डॉक्टर दीदी केसाथ ही उनका पूरा स्टाफ होगा। चेकअप से लेकर इलाज की पूरी सुविधा होगी। लोगों को फ्री में घर पहुंच इलाज की सुविधा के साथ ही दवाइयां भी दी जाएगी।⬇️शेष नीचे⬇️

👉🏽यह भी देखे बड़ी खबर : 👉🏽पहरेदारों के होते किसान की धान चोरी, किसका होगा फायदा ⬇️शेष नीचे⬇️

 मुख्य अतिथि विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और सीएम विष्णुदेव साय जी की सरकार में जनता की हित और बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में घर-घर पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले। इसके लिए यह पहल की गई है। शहर में दो बस शुरू किया गया है। जो पूरी तरह से सुविधाओं से लैस है।⬇️शेष नीचे⬇️

 आपको बतादें कि यह बस अपने आप में एक छोटे से अस्पताल की तरह है। जहां डॉक्टर दीदी, नर्स, चेकअप की सुविधा और दवाइयां सभी सुविधाएं है। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज दानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर पहुंच कर टीबी कुष्ठ मलेरिया जांच व उपचार एवं वृध्द जनों का पता कर इलाज किया जाना है। स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा संचालित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह पार्षद नगर पालिका निगम नेता प्रतिपक्ष भोज राज सिन्हा मंडल अध्यक्ष रुप राम साहू सहित भारी संख्या में स्वस्थ कार्मचरी उपस्थित रहे

Exit mobile version