*सांसद ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया निक्षय – निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान*
*सुपेला अस्पताल में हुआ कार्यक्रम, घर पहुंच मिलेगी चेकअप और इलाज की सुविधा* ..⬇️शेष नीचे⬇️
भिलाई: निक्षय – निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया। दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ने शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में किया गया। जहां सांसद ने हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री समल स्वास्थ्य योजना की दो बसों को रवाना किया।
👉🏽यह भी देखे बड़ी खबर : 👉🏽पहरेदारों के होते किसान की धान चोरी, किसका होगा फायदा