Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

चैत्र नवरात्री पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर ( डोंगरगढ़ ) रुकेगी ये ट्रैने ! देखे लिस्ट

रायपुर : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में भारी मात्रा में भक्तजनो के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने विशेष ट्रेन सेवाओं और अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है। यह सुविधा केवल 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी।

रेलवे की विशेष सुविधाएं: 

संख्या गाड़ी का नाम एवं नंबर पहुँच (Arrival) छुट (Departure)
1 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 21:56 21:58
2 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:40 05:42
3 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21:56 21:58
4 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 05:40 05:42
5 12851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस 12:16 12:18
6 12852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस 10:33 10:35
7 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14:36 14:38
8 12850 बिलासपुर – पुणे एक्सप्रेस 12:05 12:07
9 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:30 18:32
10 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 10:46 10:48

 

डोंगरगढ़ में प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव:

जिसके अतिरिक्त, कुछ दूरगामी ट्रेन एक्सप्रेस का भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक अस्थायी ठहराव रहेगा, ताकि श्रद्धालु भक्तजन आसानी से चैत्र नवरात्री पर माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन कर सकें।

Exit mobile version