Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शासकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में निशुल्क कैंसर जांच शिविर … पांच सौ से अधिक महिलाओं ने करवाया जांच.

 


राजनांदगांव _आज शासकीय मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया, 3 दिवसीय जांच के इस आयोजन में जिला स्वास्थ्य विभाग, बालकों मेडिकल सेंटर और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के तत्वाधान में हॉस्पिटल परिसर के अंदर चालू किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षत्रिय विधायक डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र से करीब 500 से अधिक महिलाओं द्वारा निशुल्क कैंसर जांच करवाया गया।
शिविर में मैमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी)स्त्री रोग संबंधी परीक्षण
(पेप स्मियर) सहित
अन्य सेवाएं उपलब्ध थी, शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रसाद पटेल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ दिवाकर पांडे, गायनिक वार्ड की (एचओडी) डॉ.मीना आर्मो, डॉ.सुनीता मेश्राम सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
शिविर का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले स्तन में गांठ, असामान्य गांठ या उभार, मुंह में बदलाव या आवाज में भारीपन, निगलने कठिनाई, लगातार खांसी वो सिरदर्द या बदन में दर्द ठीक न होने वाले छाले व घाव, बार बार बुखार आना या संक्रमण, खून की कम, सिकल सेल एनिमीया,
थैलेसेमिया , रक्त संबंधी बीमारियां, त्वचा (स्किन) में बदलाव, वजन में बिना कारण कमी, मल या मूत्र त्यागने की आदतों में बदला, मासिक धर्म चक्र में बदलाव या पेट के निचले हिस्से में दर्द कैंसर के लक्षण हो सकते है।
इन अब बीमारियों को ध्यान रखकर शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के आयोजन में दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.एम.पी.लुका, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.अतुल मनोहर देशकर, जिले के सीएमएचओ डॉ.नेतराम नवरतन, उपस्थित थे।
वहीं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के (पीआरओ)डॉ.
पवन जेठानी ने बताया कि, पांच दिवसीय शिविर के दौरान डॉ.रमन सिंह के निर्देशानुसार डॉ.रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र के सभी महिलाओं का शुरुवाती तीन दिन ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का मैमोग्राफी किया जायेगा, और बाकी के चार दिन पेप स्मियर किया जायेगा।
यह आयोजन शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आज से 25 तारीख तक संचालित रहेगा।

Exit mobile version