Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कोरोना के 18 हजार से अधिक केस आए सामने

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े कोरोना के मामले 113 मरीज सक्रिय, राजधानी में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक नए केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना के 39 मरीजों की मौत भी हुई है.जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं।

बता दे की कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version