Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पीएम मोदी की जनसभा में दुर्ग संगठन जिले से शामिल हुए 10 हजार से अधिक लोग

दुर्ग : दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी के निर्देशन और जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के संयोजकत्व में संगठन जिले के सभी 13 मंडलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कार्यकर्ता और आम जनों को ले जाने के लिए अलसुबह 4:00 बजे से ही भाजपा की पूरी टीम सक्रिय रही। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए कंट्रोल रूम तैयार करके पांच लोगों को जिम्मेदारी दी गई।

जिसमें जिला भाजपा उपाध्यक्ष महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, मनोज सोनी, नवीन पवार ने लगातार सारी व्यवस्थाओं की निगरानी की। इससे 2 दिन पहले ही सभी जिला पदाधिकारी और मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडलों में लगातार समन्वय करके अधिक से अधिक लोगों को जनसभा में ले जाने के लिए प्रेरित करते रहे।

रायपुर सभा स्थल के लिए कार्यकर्ताओं से भरी हुई प्रथम बस को दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय से प्रातः 7:30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया, इसके बाद लगातार 8:45 बजे तक वाहनों की रवानगी का सिलसिला दुर्ग जिले के कोने कोने से चलता रहा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और शुभचिंतकों के माध्यम से रात्रि में ही दुर्ग जिले के अनेकों गांव एवं शहरों के वार्डों में बसें मुहैया करा दी गई थी, नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने के लिए दुर्ग जिले की जनता में इतना उत्साह था कि रात भर से लगातार बारिश होने के बावजूद लोग स्वस्फूर्त होकर भाजपा की जनसभा के लिए सवेरे 7:00 बजे से ही अपने-अपने गांव और वार्डों से निकलने लगे।

सभी 13 मंडलों से प्राप्त जानकारियों और आंकड़ों के आधार पर 142 बस, 50 ऑटो रिक्शा, 516 कारों के साथ साथ 405 मोटरसाइकिल में कार्यकर्ता इस जनसभा में शामिल हुए दुर्ग जिले से भाजपा संगठन के माध्यम से सभा में शामिल होने वालों की संख्या 10990 रही, इसके अतिरिक्त सामाजिक संगठनों, एनजीओ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिक भी अपने स्वयं के संसाधनों से हजारों की संख्या में दुर्ग जिले से मोदी की सभा में शामिल हुए।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में दुर्ग जिले के लोगों का उमड़ा सैलाब यह दर्शाता है कि दुर्ग जिले की जनता -बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो- के पीएम मोदी के नारे को सार्थक करने जा रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने सभा को सफल बनाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के 13 मंडल अध्यक्षों की टीम, जिला भाजपा की संपूर्ण टीम और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया।

दुर्ग संगठन जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं एवं विशिष्ट जनों में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान,  अलका बाघमार, अरविंदर सिंह खुराना, कांतिलाल जैन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे,  अमिता बंजारे, रोहित साहू, मनोज मिश्रा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, चतुर्भुज राठी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़

जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, जीत हेमचंद यादव, दिव्या कलिहारी, रूप सिन्हा, विनायक ताम्रकार, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसफ, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, प्रीतपाल बेलचंदन, शिव चन्द्राकर, अजय तिवारी, देवेंद्र सिंह चंदेल, अजय वर्मा, मदन वाढई, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, गजेंद्र यादव, उपकार चन्द्राकर, सुरेन्द्र साहू, शुभम शर्मा, देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, नरेश शर्मा, पोषण साहू, आसिफ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, श्याम शर्मा, कृष्णा निर्मलकर, महेन्द्र लोढ़ा, डॉ राहुल गुलाटी, डॉ आदर्श त्रिवेदी, सजल जैन, प्रणय माहेश्वरी, दिलीप देशमुख, उमाभारती साहू, अनूप गटागट, दिलीप साहू, तारण देवांगन

सत्यनारायण सिंह, बानी सोनी, चंद्रशेखर चंद्राकर, डॉ देवनारायण तांडी, संतोष सोनी, नवीन सिंह पवार, मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, मुकेश बेलचंदन, रुपेश्वरी साहू, अहिल्या यादव, रेखा यादव, नीतू श्रीवास्तव, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, चंद्रिका साहू, मनीषा भारद्वाज देशलहरे, ममता जंघेल, धनेश्वरी वर्मा, बिंदु सिंह भुवाल, मंजूलता अंगारे, मंजू पाण्डेय, केसर गौर, प्रीति खरे, संतोषी साहू, सानिध्य चन्द्राकर, रीता देवी सिंह, लता सोनवानी, कुमारी बाई पाल, सुनीता वर्मा, तरुणा चौहान, लता ठाकुर, श्वेता ताम्रकार, चंद्रिका रानी साहू, बसंती गायकवाड, शशि यादव

पूजा चक्रवर्ती, भारती चंद्राकर, सरिता साहू, अनुसूईया साहू, कालिंद्री साहू, वीणा वर्मा, उमा भारती साहू, धर्मेंद्र यादव, काशीराम कोसरे, शंकर दमाहे, भारतेंदु गौतम, रोमनाथ साहू, गणेश निर्मलकर, अनिकेत यादव, आशुतोष मिलिंद, बानी सोनी, राहुल कुमावत, हेमा शर्मा, टीपी वर्मा, डॉ. शरद अग्रवाल, शारदा गुप्ता, रजा खोखर, दीपक सिन्हा, प्रशांत जोशी, चंद्रकांत साहू, राजेश वर्मा, संदीप भाटिया, हेमंत गोयल, शिवेन्द्र परिहार, नरेश तेजवानी

ओमप्रकाश सेन, गीता वर्मा, पुष्पा गुलाब वर्मा, द्वारिका साहू, हेमा जगदीश शर्मा, कविता तांडी, गायत्री साहू, नरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सिंह चंदेल, दीपक सिन्हा, रितेश शर्मा, सचेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश चंद्राकर, मोहन बागुल, दीपक उमरे, शम्भू पटेल, सुनील साहू, उत्तम देशमुख, सुनीता साहू, लता साहू, लोमेश्वरी साहू, पीलिया साहू, डॉली तिवारी, पूर्णिमा साहू, यामिनी साहू, लता गंधर्व, राधा राजपूत, त्रिवेणी वर्मा, अनुसुइया नागवंशी

शकुंतला राजपूत, रेखा धनकर, शैल देवांगन, मीनाक्षी महोबिया, मंजू यादव, संतोषी अग्रवाल, गीता ठाकुर, रुपौतीन सिन्हा, दिलेश्वरी तुर्कर, सरस्वती साहू, पुगनी साहू, किरण साहू, राधा साहू, पूर्णिमा साहू, आशा निर्मलकर, अदिति खरिया, पूनम चंद्राकर, नीलू सिंह, मीना बानावाली, राखी ठाकरे, सीमा परगनिहा, विष्णु साहू, प्रीति राजपूत, प्रभा डडसेना, श्वेता कनौजिया, प्रांजल भारद्वाज, संजय शुक्ला, महेश जैन, कौशल साहू सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है।

Exit mobile version