Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मोर बिजली एप, पेमेंट मशीन और ऑनलाइन बिल भुगतान का सिस्टम दो दिन रहेगा बंद…जाने क्यों ?

संतोष देवांगन/रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज से बिजली कंपनी की ऑनलाइन सुविधा 2 दिन के लिए बंद रहेगी. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेंट्रल डाटा सेंटर सिस्टम को अपग्रेड करेगी, इसके चलते यह सुविधा दो दिन बंद रहेगी. इसका असर सभी ऑनलाइन सुविधाओं पर पड़ेगा. इससे कंपनी की वेबसाइट सहित ‘मोर बिजली एप’ पेमेंट मशीन और ऑनलाइन बिल भुगतान का पूरा सिस्टम बंद रहेगा. आज शाम 6 बजे से लेकर 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क अपग्रेड किया जाएगा। ….शेष 👇निचे…

27 जनवरी की शाम 6 से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक सुविधा बंद : बिजली कंपनी के प्रबंधक निदेशक मनोज खरे ने बताया कि 27 जनवरी की शाम 6 से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क अपडेट किया जाएगा. कंपनी की ऑल टाइम पेमेंट मशीन, ऑन बिल पेमेंट, पर पॉइंट मोर बिजली एप पावर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, सेंटर कॉल, सेंटर बिल्डिंग सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी।….शेष 👇निचे…

उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया जाएगा मैन्युअल समाधान : आम उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए यह काम छुट्टी के दिनों में भी किया जा रहा है. बिजली बिल भुगतान के लिए प्रदेशभर में तय अंतिम तारीख के बाद ही काम शुरू किया जाएगा. संबंधित शिकायतों को लेकर केंद्र जाना होगा. कंपनी के अधिकारियों की माने तो ऑनलाइन सुविधा बंद करने के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का मैन्युअल समाधान किया जाएगा. बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए लोगों को संबंधित वितरण केंद्रों और स्थानीय स्तर पर निर्धारित कार्यालय में संपर्क करना होगा।….शेष 👇निचे…

Exit mobile version