स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई, असोगा, कौही, निपानी ब्रांच में परख परीक्षा मॉक टेस्ट संपन्न ।
B. R. SAHU CO-EDITOR
रानीतराई :- सोमवार 18 नंवबर को स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई, असोगा, कौही, निपानी ब्रांच में परख जांच परीक्षा के तहत कक्षा 3रीं, कक्षा 6वीं, कक्षा 9वीं के छात्रों का मॉक टेस्ट लिया गया। जिसमें विज्ञान, गणित, हिंदी, सामाजिक, विज्ञान, पर्यावरण विषय के प्रश्न पूछे गए, परीक्षा में 68 छात्र शामिल हुए, परख परीक्षा के नोडल प्रभारी सी.बी.साहू, प्राचार्य नीलेश्वर मेश्राम और परख परीक्षा प्रभारी शिक्षक ओंकार चक्रधारी, किरण पटेल, नेहा वर्मा, रुपाली भास्कर, पूनम ठाकुर, इंद्राणी पटेल, रमेश साहू, बिरेन्द्र ठाकुर, डामिन साहू का विशेष सहयोग रहा।