Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य को देखकर विधायक हुए नाराज अब होगा अधिकारियों की निगरानी में निर्माण,,

गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य को देखकर विधायक हुए नाराज अब होगा अधिकारियों की निगरानी में निर्माण,,

मैनपाट ब्लॉक के कमलेश्वरपुर से लेकर रोपाखार कार्निवाल ग्राउंड तक, रोड का साइड शोल्डर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 33.44 लाख की लागत से1.80 किलोमीटर बनना था,,
जिसे ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था,,
उस निर्माण कार्य को सीतापुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक
रामकुमार टोप्पो ने औचक निरीक्षण किया,,
और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य को देखकर,, तत्काल उन्होंने काम रुकवा दिया,,
तथा फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए,,
निर्माण कार्य 15 cm depth का होना था, पर वह कहीं 13 cm एवं कहीं 15 cmपाई गई है,
कुछ स्थानों पर मापदंड के अनुरूप निर्माण नहीं पाया गया है,,
जिसको उखाड़ कर फिर से बनाया जाएगा,,,
विधायक रामकुमार टोप्पो ने संबंधित एसडीओ एवं सब इंजीनियर को अपने सामने कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं,,
ताकि निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न हो सके,,

Exit mobile version