Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विधायक राजेश मूणत ने कई निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति, रायपुर पश्चिम में विकास कार्यों को मिली गति

रायपुर । पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकासकार्यों ने गति पकड़ ली है। राजेश मूणत ने शनिवार को भगवान श्री गणेश की उपासना के पर्व गणेश चतुर्थी के दिन रायपुर पश्चिम को कई विकासकार्यो की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न वार्डों में लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

मूणत आमजनता को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, वह जितने भी कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास कर रहे हैं या राशि स्वीकृत कर रहे हैं। सब जनता की मांग के अनुरूप ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर पश्चिम के विभिन्न वार्डों में सुविधाओ के विस्तार हेतु आगामी दिनों में कई और बड़े निर्माण कार्य करने को लेकर प्लानिंग की जा रही है।

कहां किन कार्यों को मिली स्वीकृति !

  1. पंडित ईश्वरी चरण शुक्ला वार्ड क्रमांक 22 अंतर्गत स्वीकृत कार्य

अधोसंरचना मद से स्वीकृत कार्य

विधायक निधि से स्वीकृत कार्य

मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण से स्वीकृत विकास कार्य

डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य

अधोरसंरचना मद से स्वीकृत कार्य

विधायक निधि से स्वीकृत कार्य

Exit mobile version