Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विधायक लालजीत सिंह राठिया ने किया बड़ा ऐलान, धरमजयगढ़ के सभी वार्डों में होगा विकास का कार्य

धरमजयगढ़ के सभी वार्डों को मिलेगा विकास का तोहफा, विधायक लालजीत सिंह राठिया ने किया बड़ा ऐलान

धरमजयगढ़ : नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभी 15 वार्डों को मूलभूत सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने अपने विधायक मद से राशि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि नगर के किसी भी वार्ड में विकास कार्य कराने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा — चाहे पार्षद स्वतंत्र हो या किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हो।

नगर में रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में कार्य कराने का आश्वासन विधायक ने दिया है। साथ ही, उन्होंने विभिन्न समाजों जैसे पटेल समाज, बंग समाज, सर्व यादव समाज, महाकुल समाज, सिख समाज और राठिया समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु भूमि प्रदान की है, जिससे समाजिक आयोजन अब अधिक सुगमता से हो सकेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पार्षद भी उपस्थित रहे। पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान, गगनदीप सिंह कोमल, हाफिज उल्ला खान दारा भाई, प्रिसिला राफेल टोप्पो, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष संतोष राजू प्रधान, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजू अग्रवाल सहित अन्य कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों — मेराज खान, रोहित तिर्की, रोहित यादव, रोहित बेहरा, गौरी सोनी, भवानी सोनी, अखिलेश जैकब आदि ने विधायक श्री राठिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

धरमजयगढ़ में सभी समुदायों को जोड़ने और समग्र विकास की दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Exit mobile version