Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने दोहराया अहिवारा विधान सभा के विकास के लिए अपना संकल्प

अहिवारा : अहिवारा-विष्णु देव साय सरकार के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा द्वारा अहिवारा रेस्ट हाउस में 11 दिसम्बर बुधवार के दिन एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।साय सरकार को उन्होंने सबसे अच्छी सरकार बताया।इस पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने एक वर्ष 2024-25 में अहिवारा विधान सभा में कराये गये कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया।कोर्सेवाडा सन 2008 के बाद सन 2023 के चुनाव में 25263 मतों से कांग्रेस के निर्मल कोसरे को हराकर दूसरी बार विधायक चुने गये।उन्होंने बताया कि उनके विधान सभा के चार मंडल में 114 करोड़ 99 लाख 62 हजार रूपये के विभिन्न कार्यो का निर्माण कराया जा रहा है।⬇️⬇️

उन्होंने बताया कि अहिवारा विधान सभा में विभिन्न विभाग जिसमे जलसंसाधन विभाग,जे के लक्ष्मी सीमेंट,एसीसी अडानी सीमेंट,जनपद पंचायत दुर्ग,जनपंचायत धमधा,भिलाई चरोदा निगम,वनमंडल दुर्ग शामिल है के द्वारा कुल 43 करोड़ 64 लाख 35 हजार रुपयों के कार्य करवाए गये है।जिसमे भिलाई चरोदा निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर 1385 लाख एवं हथखोज में ट्रांसपोर्ट नगर के विकास पर 10 लाख रूपये खर्च किये जा रहे है।⬇️⬇️

उन्होंने बताया की अहिवारा मंडल में अधोसरंचना मद,विधायक निधि,क्रेडा विभाग के मद,सौर सुजल विभाग के मद,पीएचई मद,मंडी निधि,15 वे वित्त मद,महतारी सदन योजना मद से कुल 20 करोड़ 16 लाख 87 हजार रुपयों के कार्य करवाए गये है।इस निधि से प्रकाश ब्यवस्था,सी सी रोड,ओपन जिम,डॉम शेड,नलकूप खनन,महतारी सदन,व्यावसायिक परिसर का निर्माण जैसे कार्य करवाए गये है।⬇️⬇️

उन्होंने बताया कि जामुल मंडल में अधोसरंचना मद,विधायक निधि,15 वे वित्त मद,से कुल 13 करोड़ 24 लाख 63 हजार रुपयों के कार्य करवाए गये है।इस निधि से प्रकाश ब्यवस्था,,रोड निर्माण,पाइप लाइन विस्तार,पाथवे निर्माण,सीसी रोड निर्माण एसएलआरएम सेंटर निर्माण के कार्य करवाए गये है।⬇️⬇️

उन्होंने बताया कि जेवरा सिरसा मंडल में अधोसरंचना मद,विधायक निधि,क्रेडा विभाग के मद,सौर सुजल विभाग के मद,पीएचई मद,मंडी निधि,15 वे वित्त मद,डीएमएफ मद,आपात निधि मद से कुल 2 करोड़ 66 लाख 38 हजार रुपयों के विकास कार्य करवाए गये है।इस निधि से डोम शेड,सीसी रोड,किसान भवन के कार्य करवाए गये है।⬇️⬇️

उन्होंने बताया कि भिलाई चरोदा मंडल में विधायक निधि,सौर सुजला मम,15 वे वित्त मद डीएमएफ मद,आपात मद से 36 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपयों के कार्य करवाए गये है।इस निधि से खेल मैदान,शौचालय,डोम शेड आदि का निर्माण करवाया गया है।⬇️⬇️

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की गारंटी को साय सरकार पूरी कर कर रही है।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनका सपना है की उनके विधान सभा में एक केन्द्रीय विद्यालय हो।शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे नोने के नाते उनकी इच्छा है कि उनका विधान सभा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहे।उन्होंने कहा की उनकी इच्छा है जामुल में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हो।भिलाई चरोदा में पेय जल के समस्या के हल के लिए वे प्रयासरत है।पर्यावरण सरंक्षण के लिए अहिवारा विधान सभा में वनमंडल द्वारा 6.87 हेक्टेयर में 350000 पौधे रोप गये हैंकोर्सेवाडा विधान सभा के विकास के संकल्प को उन्होंने दोहराया।

Exit mobile version