Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

पाटन के महकाखुर्द मे मितानिन बहनों का किया गया सम्मान

संतोष देवांगन, पाटन : ग्राम पंचायत महाका खुर्द (परेवाडीह) में सरपंच सुरेंद्र गायकवाड के द्वारा मितानिन श्रीमति शारदा देवांगन, लक्ष्मी महिपाल, श्यामा यादव,तामिन यादव का सम्मान किया गया। अपना विचार व्यक्त करते हुए सरपंच सुरेंद्र गायकवाड ने कहा कि मितानिन बहने शासन के स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का लाभ घर-घर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। स्वास्थ्य योजना में इनका अहम भूमिका होता है।

विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा देते हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इनका सम्मान करें।इनके सेवा भावना को देखते हुए शासन ने भी निर्णय लिया है कि इनके सम्मान में मितानिन दिवस प्रत्येक वर्ष सभी ग्राम पंचायत में मनाए और स्नेह भेंटकर मितानिनों का सम्मान करे। अंत में सभी ने सरपंच सुरेंद्र गायकवाड को जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

सरपंच ने भी बधाई स्वीकार करते हुए सभी को मुंह मीठा करा कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।सम्मान समारोह के अवसर पर नेमचंद निर्मलकर मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, डुलेश्वर यादव पंच, पंचायत सचिव श्रीमती लतेश्वरी सोनवानी, धर्मेंद्र सिन्हा रोजगार सहायक सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Exit mobile version