Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

नाबालिग ने गृहमंत्री की सरकारी कार का तोड़ा कांच, इस वजह से किया कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग जिला के रिसाली क्षेत्र में कल शनिवार को नाबालिग ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की गाड़ी का कांच फोड़ दिया।  गृहमंत्री अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या नगर निगम पार्षदों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। इस दौरान नाबालिग ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सरकारी वाहन का कांच फोड़ दिया।



आपको बता दे कि, पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है। नाबालिग की उम्र 17 साल है। पुलिस के पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि, कुछ कार्यकर्ता फटाका फोड़ रहे थे, जिससे उसके पिता का बाल जल गया । और जब ये बात पिता ने उसे बताई तो उसने गुस्से में आकर गृहमंत्री के सरकारी वाहन का शीशा तोड़ दिया।



इस घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग वहां से फरार हो गया था। वहीं बताया जा रहा है कि नाबालिग ने अपने कड़े से गाड़ी के कांच पर आघात किया था। इस घटना के बाद से पुलिस नाबालिग लड़के की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने 3 अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी।

Exit mobile version