Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल होंगे गरियाबंद में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि

राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टाल

गरियाबंद। राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को शाम 5 बजे किया जायेगा, आयोजन 4 नवम्बर तक चलेगा।

जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव उपस्थित रहेंगे।

राज्योत्सव पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के 18 स्टॉल लगाये जायेंगे, जिनमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय उपलब्धियां और नवाचारों का प्रदर्शन किया जायेगा।

Exit mobile version