Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खनिज विभाग ने 4 खदानें किए सील, नियमो का पालन नहीं तो खदान नहीं

रायगढ़ : खनिज विभाग ने टिमलगा और गुड़ेली की चार क्रशर खदानों को सील कर दिया गया है। वहीं चन्द्रहासिनी क्रशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। और यह कार्रवाई भंडार नियमों का पालन नहीं करने की वजह से की गई है। खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह टिमलगा और गुड़ेली में क्रशरों खदानों की जांच करने गए थे। जिसमे मां शारदा मिनरल्स, सरासर मिनरल्स, मंगल स्टोन क्रशर और गुरु मिनरल्स को भंडारण नियमों का पालन नहीं करने की वजह से सील कर दिया गया है।

चन्द्रहासिनी क्रशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दे की क्रशर संचालकों ने टीपी का रिकार्ड मेंटेंन नहीं करने के साथ भंडारण नियमों को दरकिनार करते हुए लीज एरिया से बाहर भी भंडारण किया जा रहा था। पर्यावरण नियमों का पालन नहीं हो रहा था। कुछ दिनों पहले भी खनिज विभाग ने कुछ पहले ऐसी कार्रवाई की थी।

Exit mobile version