Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, बाढ़ में फंसे लोगों का किया गया रेस्क्यू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट !

छत्तीसगढ़ राज्य में इन दिनों जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दे कि, मूसलाधार बारिश से कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो कुछ इलाको में हादसे की स्थिति बन गई है। बिलासपुर और कोरबा जिलों में भी तेज बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बड़ा हादसा टला ! 

बिलासपुर क्षेत्र में जबरदस्त बारिश हो रही है, जो अब लोगों के लिए परेशानी का जड़ बन गया है। शहर के टिकरापारा इलाके में तेज बारिश से दिवार गिर गई। वहीं नीचे खड़ा ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे से कई घरों के दरवाजे भी बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी का सामने करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण से दिवार गिरी और उसका मलबा लोगों के घर के सामने आ गया। वहीं नीचे खड़ी ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और राहत की बात रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुई।

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का किया गया रेस्क्यू

कोरबा जिले में जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दे कि, पाली में खेती करने गए ढुकुपथरा और लब्दापारा के 17 ग्रामीण अचानक आई बाढ़ में फंस गए। इस सूचना पर कलेक्टर अजित वसंत के निर्देशन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज तड़के 3 बजे सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। सभी ने शासन की संयुक्त टीम का आभार जताया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पाली ब्लॉक अंतगत आने वाले ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार को पाली में खेती करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान भारी वर्षा हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गई और ग्रामीण फंस गए। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा, बिलासपुर की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

लगभग 10 घंटे तक बाढ़ का सामना करने के बाद सभी को आज तड़के 3 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  आपको बता दें कि, जिला प्रशासन ने मीडिया ,मुनादी समेत अन्य माध्यमों से पूर्व दिवस ही अलर्ट जारी कर नदी ,नालों से लगे तटीय इलाकों को रहवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी थी।

Exit mobile version