Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

CHHATTISGARH WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया 12 घंटे का अलर्ट

FILE

CHHATTISGARH WEATHER UPDATE : छग में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला गया है। इस अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इस बदले मौसम की वजह से छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अंधड़, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही हैं साथ ही ओला वृष्टि भी हुई है। आज शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है – आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। वहीं पिछले 3 दिनों से बदले मौसम की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने बताया की एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर राजस्थान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में स्थित है। क्षोभ मण्डल के निचले स्तर में तमिलनाडु से उत्तर कोंकण तक एक ट्रफ,वायु विच्छिन्नता मौजूद है। और आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक (meteorologist) एच पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन राजस्थान के ऊपर में बना हुआ है, इन दोनों के कंबाइंड की वजह से बंगाल की खाड़ी से वज्रपात में नमी आ रही है, साथ ही एक द्रोणिका है जो कर्नाटक से लेकर झारखंड तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए गया है, जिसके वजह से पूरे छत्तीसगढ़ भर में कुछ स्थानों में हल्की से बारिश निर्मित हुई है। वहीं आने वाले 24 घंटे में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बताई गई है। एक-दो जगहों में बारिश के साथ आंधी चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।  कांकेर के चारामा में ओलावृष्टि दर्ज हुई है। यह जो स्थिति है वह आने वाले 20 मार्च तक बने रहने की संभावना जताई गई हैं।

Exit mobile version