Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

LIC रायपुर मंडल NFIFWI साथियों द्वारा IRDA की नीतियों के विरुद्ध सांसद विजय बघेल को सौपा ज्ञापन

रायपुर मंडल NFIFWI साथियों के द्वारा क्षेत्र के सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल जी से उनके निवास में भेंट कर IRDA की नीतियों के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर रायपुर मंडल के मण्डलीय अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ,मण्डलीय उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगरे , मण्डलीय सहसचिव अमरेंद्र उपाध्याय दुर्ग शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं खंडेलवाल उपस्थित थे। सांसद महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की बाते सुनकर अपना एक पत्र वित्त मंत्री तथा चेयरमैन IRDA को प्रेषित करने हेतु सहमति प्रदान की है।

अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी ने बताया की IRDA की नई नीतियों से देश के लाखों LIC एजेंट बेरोजगार हो जाएंगे, उनके पास रोजी रोटी की समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. इसके लिए देश भर के सांसदो को ज्ञापन सौंपा गया है । बताया की एजेंटों को बीमा कंपनियों द्वारा अलग से भर्ती किया जाता है और उन्हें अपने उत्पादों में विशेषज्ञ बनाने के लिए । प्रशिक्षित किया जाता है । एक बीमा कंपनी के उत्पादों की संख्या सीमित है । लेकिन आम प्लेटफॉर्म में एक एजेंट को सभी कंपनियों के सैकड़ों उत्पादों को जानना होगा और इसलिए कोई विशेषज्ञता नहीं होगी । इसलिए आम ग्राहक किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने से चूक जाएंगे और इससे बीमा पॉलिसी का गलत चयन होगा ।

उन्होने बताया की सामान्य मंच के तहत , एक एजेंट हमेशा ग्राहकों को उपयुक्त उत्पाद के लिए सुझाव नहीं देगा बल्कि सुझाव देगा कि उसके लिए कौन सा फायदेमंद है । यह आम ग्राहकों के हितों के खिलाफ होगा । एक ग्राहक को सेवा देना एक कार्यालय से संभव नहीं होगा , बल्कि ग्राहक की सेवा के लिए एजेंट को कार्यालय से कार्यालय जाने की आवश्यकता होगी , जो एक एजेंट के समय और ऊर्जा को नष्ट कर देगा । और इसलिए एक ग्राहक को किसी एजेंट से समय पर सेवाएं नहीं मिलेंगी । क्लाइंट के लिए डेटा की गोपनीयता संभव नहीं होगी । उस स्थिति में प्रतिस्पर्धी माहौल में विभिन्न कंपनियों द्वारा अवैध शिकार की गुंजाइश होगी , जो स्वस्थ अभ्यास नहीं है और अंततः ग्राहकों को नुकसान हो सकता है ।

Exit mobile version