Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में निर्माण सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बैठक

बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में वृहद स्तर पर आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में बड़ी संख्या में आवास निर्माण स्वीकृत किए गए हैं। इस संबंध में निर्माण सामग्री की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निर्माण सामग्री विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई।⬇️शेष नीचे⬇️

बैठक में हितग्राहियों को निर्माण सामग्री किफायती दरों पर उपलब्ध कराने और निर्माण सामग्री की दरों में कमी लाने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को सुलभ और सस्ती दरों पर आवास निर्माण की सुविधा प्रदान करना है।⬇️शेष नीचे⬇️

बैठक में उपस्थित सभी निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और सहमति व्यक्त की कि वे आवास हितग्राहियों को बिना लाभ के, क्रय मूल्य पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से हितग्राहियों को एक लिखित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके आधार पर विक्रेता निर्माण सामग्री उपलब्ध कराएंगे।⬇️शेष नीचे⬇️

जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी आसानी से अपने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर सकें। बैठक में उपस्थित विक्रेताओं ने इस जनकल्याणकारी पहल को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।यह कदम जिले में आवास निर्माण की गति को तेज करने और हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Exit mobile version