Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सीजी बोर्ड संचालित अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों की ली गई बैठक

राजनांदगांव _आज दिनांक  को कलेक्टर  और जिला शिक्षा अधिकारी , एवं ओआईसी शिक्षा विभाग के निर्देशन में सीजी बोर्ड संचालित जिले के सभी अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को सेजस स्कूल बक्शी राजनांदगांव में बोर्ड परिणाम को बेहतर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्यतः शाला वार उन स्कूलों के परिणामों को जहां पर रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहे हैं। उन स्कूलों के संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश ,बोर्ड परिणाम को बेहतर करने एवं अतिरिक्त कक्षा का संचालन तथा प्री बोर्ड एवं प्रश्न बैंकों का उपयोग करने की जानकारी दी गई।
एवं ऑनलाइन कक्षाओं के लिंक उपलब्ध कराए गए ,जिससे बच्चों को और स्कूलों को परिणाम को बेहतर करने में मदद मिल सके । इन सभी विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई सभी संस्था प्रमुखों ने जिले के शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही नवाचार कार्यक्रमों की बहुत सराहना की, और सभी ने अपेक्षा की कि उनको भी ग्रुप बनाकर  इस प्रकार के शासन के द्वारा किए जा रहे नवाचारों का लाभ उनके माध्यम से बच्चों तक मिल सके और उसके लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद भी  उन्होंने किया। और उम्मीद की इसी प्रकार की बैठके जिसमें उनको भी जोड़कर जिले द्वारा चलाई जा रही नवाचार कार्यक्रमों का लाभ मिल सके ऐसा प्रयास करने का निवेदन किया गया ।
इसी अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों को ग्रुप बनाकर प्रश्न बैंक जो जिले द्वारा विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से तैयार* किए गए हैं वह प्रश्न बैंक उपलब्ध कराया गया । साथ ही जिले द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज के यूट्यूब लिंक दिए गए ताकि इस लिंक के माध्यम से बच्चे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की क्लासेस को अटेंड कर सके रिकॉर्डेड क्लास उनको प्राप्त हो सके और उसके माध्यम से वह अपने विषय को बेहतर कर सकें इस पर आवश्यक सहयोग दिया गया।
साथ ही आगामी बैठकों में आदरणीय कलेक्टर सर आदरणीय विश्वास सर एवं आदरणीय डीईओ सर के द्वारा सभी निजी स्कूलों को जहां  सीजी बोर्ड की कक्षाएं संचालित है उनसे बात की जाएगी ।
उनको प्रेरित किया जाएगा मार्गदर्शन दिया जाएगा जिससे अधिक से अधिक अच्छा परिणाम उन स्कूलों का सके और उससे जिले का रैंक राज्य में बेहतर हो सके।
इसके अतिरिक्त जिले द्वारा चलाई जा रही नवाचारी कार्यक्रम जिसमे आवासीय कोचिंग एवं गैर आवासीय जोन वाइज कोचिंग में उनके बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके इसकी मांग की गई ।
जहां इसके बारे में भी सभी संस्था प्रमुखों से चर्चा कर जानकारी दी गई एवं आवश्यक सहयोग के लिए *जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई ।
सभी संस्था प्रमुखों ने जो आज की बैठक में शामिल हुए सभी ने एकमत से आज की बैठक में सीजी बोर्ड संचालित स्कूलों के संस्था प्रमुखों को शामिल करने के कलेक्टर सर एवं डीईओ सर के इस  पहल की बहुत सराहना की । और भविष्य में  इस प्रकार से जिला प्रशासन के सभी कार्यक्रमों में जोड़कर उनके बच्चों को भी इस प्लेटफार्म का लाभ मिल सके* उसके लिए आग्रह किया गया।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक को एपीसी मनोज मरकाम समग्र शिक्षा के द्वारा संबोधित किया गया एवं आकाश त्रिपाठी व्याख्याता सेजस सर्वेश्वर दास तथा नरेंद्र साहू कोऑर्डिनेटर विनोबा एप ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा भी संबोधित किया गया।

Exit mobile version