Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मारुति कार के उड़े परखच्चे, सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरी कार, सवार थे 4 लोग

मारुति कार के उड़े परखच्चे, सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरी कार, सवार थे 4 लोग

जशपुर : मारुति कार फिल्मी स्टाईल में पलटते-पलटते सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरी। मारुति कार में कुल 4 लोग सवार थे, लेकिन राहत की खबर ये है कि इस हादसे में वाहन में सवार किसी को कुछ नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग  मध्यप्रदेश (MP) के सागर के रहने वाले है। जो नारायणपुर रोड से चक्रधरपुर (झारखंड) की ओर जा रहे थे।

तभी रानी कोम्बो के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित (अनकंट्रोल) होकर पलटी खाने लगी और पलटते हुए सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरी। लेकिन इस दुर्घटने के बाद भी सब के सब सुरक्षित है। बता दें कि जहां यह हादसा हुआ वहा सड़क निर्माण चल रहा है। सड़क की खुदाई होने के चलते गाड़ी अनियंत्रित (अनकंट्रोल) हो गई। यह दुर्घटना जिले के नारायणपुर थाने से लगे रानी कोम्बो बस्ती की है।

Exit mobile version