Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दो पर हुई चर्चा

दुर्ग : जिला पंचायत सभा कक्ष में विगत दिवस आयोजित सामान्य सभा की बैठक में एजेन्डेवार मुद्दो पर चर्चा हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों ने मीनी किट एवं उपकरण का लक्ष्य वितरण व लाभान्वित लोगों की जानकारी, स्कूल संधारण कार्य, शिक्षक विहिन स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था, डी.एम.एफ. मद से टंकी संधारण कार्य की जांच प्रतिवेदन, ग्राम पंचायत परसदा में पानी की उपलब्धता हेतु बोर खनन, जल जीवन मिशन अंतर्गत बिछाये गये पाइप लाईन गढ्ढो को शीघ्र भरे जाने, ग्राम पंचायत पेण्ड्रीतराई, तर्रा एवं पचपेड़ी में गोबर खरीदी के संबंध में जांच, आयुष्मान योजना के तहत उपचार उपरांत क्लेम राशि का भूगतान किया जाने के बाद शेष राशि एवं क्लेम राशि की जानकारी के संबंध में प्रावधान किये जाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किये।



इसके अलावा जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2022-2023 के लिए प्राप्त आबंटन 65.00 लाख के विरूद्ध 61.00 लाख का सदस्यो द्वारा अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2023-2024 के लिए प्राप्त आबंटन प्रथम किश्त राशि 26.00 लाख की कार्य योजना का भी अनुमोदन किया गया । इसके अलावा छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधान अनुसार वन एवं पर्यावरण समिति अंतर्गत वन विभाग एवं पर्यावरण प्रदूषण समिति गठित की जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया है।



बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू एवं सदस्य श्री जितेन्द्र कुमार साहूू, श्रीमती चन्द्रकला मनहर, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती योगिता चन्द्राकर, श्रीमती हर्षा लोकमणी चन्द्राकर, श्रीमती माया बेलचंदन, श्री मोनू (मोरध्वज )साहू एवं श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम तथा जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, दुर्ग ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री रिवेन्द्र यादव व सांसद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह चंदेल और सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version