Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंधक कार्यकारिणी समिति को मिला ‘वित्तीय अधिकार’

राजनांदगांव : स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के प्रबंधक कार्यकारिणी समिति को 2 करोड़ रूपए की वित्तीय अधिकार दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के प्रबंधक कार्यकारिणी समिति के सदस्य कलेक्टोरेट सभाकक्ष से वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।⬇️⬇️

उल्लेखनीय है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं आवश्यक उपकरण सामग्री की स्थानीय स्तर पर खरीदी पूर्ण की जा सके, इसके लिए समिति के अनुमोदन से वित्तीय अधिकार प्रदान किए गए है । इसके साथ ही एक नई वित्तीय समिति का गठन कर 10 लाख रूपए तक की राशि का खर्च का अधिकारी स्थानीय स्तर पर किये जाने का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के कोष में वृद्वि हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।⬇️⬇️

वही प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से 45 प्रतिशत राशि चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के कोष में देने का निर्णय लिया गया, जो स्वास्थ्य सुविधाओं की वृद्वि में एवं आवश्यक उपकरण सामग्री की खरीदी हेतु व्यवस्था की जा सके। इस दौरान अधिष्ठाता, संयुक्त संचालक अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version