Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

94 लाख के गबन मामले में मैनेजर गिरफ्तार … जाने क्या है मामला

गाड़ी शोरूम का जनरल मैनेजर गिरफ्तार, 94 लाख के गबन मामले में हुई कार्रवाई

अंबिकापुर : गांधीनगर पुलिस ने 94 लाख रुपये के गबन के आरोप पर दीपेश कुमार सिन्हा को पकड़ा है। आरोपित रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी खोजबीन की जा रही थी। आखिरकार वह पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार गौरव मोदी संचालक कृष्णा आटो प्राईवेट कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके सह संस्थान कृष्णा हुंडई अंबिकापुर के मनेन्द्रगढ रोड में स्थित है। जिसका प्रबंधन कार्य दीपेश कुमार सिन्हा द्वारा किया जा रहा था।बीते पांच सितंबर 2019 से 30 नंवबर 2021 के मध्य छलपूर्वक नई एवं पुरानी गाड़ियों के बिक्री रकम में करीब 94 लाख रूपये का गबन कर लिया है।शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

वही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में आरोपित की खोजबीन की जा रही थी। थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा टीम गठित कर आरोपित का पता तलाश किया जा रहा था। विवेचना के दौरान सबंधित दस्तावेजों को प्राप्त किया गया ।

बताया गया की गवाहों का कथन लेकर प्रकरण के आरोपित दीपेश कुमार सिन्हा निवासी जयनगर को पकड़ा गया।पुलिस ने दावा किया है कि अरोपित द्वारा हुण्डई शो रूम अंबिकापुर में जनरल मैनेजर के पद पर रहकर फर्जी सेल स्लिप, फर्जी रकम प्राप्ति रशीद, फर्जी हस्ताक्षर अलग- अलग समय पर चार पहिया वाहनों का बिक्री नकदी रकम गबन करना स्वीकार किया गया है।कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक प्रविंद सिंह, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, अनुज जायसवाल शामिल रहे।

Exit mobile version