Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना का पैसा इस दिन बैंक खाते में आएगा

Mahtari Vandan Yojana Third installment : तीसरे चरण के मतदान 7 मई से पहले यानी 1 मई को महिलों के खाते में पैसे आएंगे। वहीं इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीसरी किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए अंतरित की जाएगी।

महिला व बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है। सीएम साय द्वारा हाल ही में कई चुनावी जनसभाओं में भी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान तीसरे चरण के मतदान के पहले ही जारी किए जाने की घोषणा जा चुकी है।

Exit mobile version